हैदराबाद: रविवार को डॉ संजय कुमार झा (अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, मिधानि) की ओर से हैदराबाद के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वेंकट (उद्यम के सीवीओ), डॉ उपेंदर वेन्नम (आईपीओएस) और निदेशक (वित्त) श्री गौरी शंकर राव की उपस्थिति में डॉ बी आर अंबेडकर मैदान मिधानि में स्थापित ‘मिधानि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र’ का उद्घाटन किया गया। इस केंद्र का निर्माण नैगमिक सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत मिधानि के आस-पास के गरीब परिवारों की चिकित्सा देखभाल के लिए किया गया है। इस केंद्र में बहुत ही न्यूनतम दरों पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध की जाएंगी।
डॉ संजय कुमार झा ने कहा…
अवसर पर डॉ संजय कुमार झा ने कहा कि कोविड समय में बहुत से लोगों को समय पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध न होने के कारण काफी दिकतों का सामना करना पड़ा। उसे ही ध्यान में रखते हुए मिधानि द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जरूरतमंद लोगों को न्यून दरों पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाए। मिधानि के प्रबंधन का विचार है कि इस केंद्र के माध्यम से उसे राष्ट्र निर्माण में लगे लोगों की सेवा करने का मौका मिलेगा। मिधानि द्वारा बहुत पहले से ही लोगों के स्वास्थ्य की देखरेख करने में अपना योगदान दिया जा रहा है। यह केंद्र उसी सुविधा का विस्तार है। यहां पहले से कहीं अधिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वेंकट ने प्रशंसा की
हैदराबाद के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वेंकट ने मिधानि द्वारा अपने परिसर में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को चिकित्सा उपलब्ध कराने की मिधानि की पहल सराहणीय है। समाज में लोगों की चिकित्सा करना और उनके प्राणों की रक्षा करना महत्वपूर्ण कार्य है। ऐसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए देश के एक रक्षा उपक्रम मिधानि की अवश्य ही प्रशंसा की जानी चाहिए।
स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना
उद्घाटन के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए निदेशक (वित्त) ने बताया कि हम ने देखा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान बहुत से लोगों ने समय पर चिकित्सा न मिलने के कारण अपने प्राण गवाएं। मिधानि के प्रबंधन ने सोचा कि यदि हम लोगों के स्वास्थ्य के लिए कुछ कर सके तो अच्छा होगा। इसी सोच से हम लोगों ने इस स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की है। यहां बहुत ही न्यून दरों पर समाज के बीपीएल लोगों के साथ-साथ सभी तबके के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह परियोजना 2.5 कोरड की लागत से पूरी की गई है और यहाँ प्रतिवर्ष लगभग एक करोड़ की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना है।
मानव सेवा ही माधव सेवा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए मिधानि प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए उद्यम के सीवीओ डॉ उपेंदर वेन्नम, आईपीओएस ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। इस कथन को मिधानि द्वारा चरितार्थ किया जा रहा है। किसी भी देश की प्रगति के लिए मानव संसाधन की बहुत बड़ी भूमिका होती है। ऐसे मानव संसाधन के स्वास्थ्य के प्रति मिधानि द्वारा चिंतन करना बहुत ही प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम सफल
इस अवसर पर उद्यम के उच्च अधिकारी गण, मिधानि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के न्यास के सदस्य, सीएसआर विभाग के पदाधिकारी व उद्यम के अन्य कर्मचारियों ने उपस्थिति दर्ज कर उद्घाटन कार्यक्रम को सफल बनाया।