अमेरिका के मिलिट्री प्लेन C-17 से अवैध भारतीय प्रवासी अमृतसर पहुंचे, इस राज्य के हैं इतने लोग

हैदराबाद : 104 प्रवासी भारतीय अमेरिका का मिलिट्री प्लेन C-17 बुधवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में भारतीयों को वापस भेजा है। इनमें से 30 लोग पंजाब के रहने वाले हैं। पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। अमेरिका से लौटे 104 भारतीयों में 72 पुरुष, 19 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं।

अमेरिका से वापस भेजे गए कुल 104 भारतीयों में गुजरात के 33, हरियाणा के 33 नागरिक और 30 पंजाब के रहने वाले हैं। इसके अलावा दो लोग चंडीगढ़ के हैं। कुल 104 में महाराष्ट्र के 3 और उत्तर प्रदेश के 3 रहने वाले हैं। लैंडिंग से पहले अमृतसर एयरपोर्ट के डायरेक्टर, डेप्युटी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और सीआईएसएफ डॉयरेक्टर ने एक बैठक की। पुलिस ने एयरपोर्ट के कार्गो गेट और दूसरे एंट्री पॉइंट पर बैरिकेड्स लगा दिए।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले प्रवासी भारतीयों को भारत लौटाया गया है। मोदी दो दिन के दौरे पर अमेरिका जा रहे हैं, जहां उनकी ट्रंप से मुलाकात और बातचीत होनी है। हाल ही में मोदी और ट्रंप ने फोन पर बात की है। इसमें दोनों दिग्गज नेताओं ने दुनिया में शांति और सुरक्षा के साथ-साथ अवैध प्रवास के मुद्दे पर भी चर्चा की थी। ट्रंप ने बातचीत के बारे में कहा था कि पीएम मोदी के साथ प्रवास के मुद्दे पर चर्चा हुई। गैरकानूनी प्रवासियों को वापस लेने के मामले में भारत सही कदम उठाएगा। भारत ने अमेरिका को भरोसा दिलाया है कि वह गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में घुसे प्रवासियों को वापस लेकर इस समस्या से निपटने में सहयोग करेगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पिछले महीने कहा था कि हम गैरकानूनी प्रवास के खिलाफ हैं। क्योंकि यह कई तरह के संगठित अपराधों से जुड़ा है। अगर कोई भारतीय, दुनिया में कहां भी बिना सही कागजात के रह रहा है, तो हम उसे वापस ले लेंगे। बशर्ते हमें उसके दस्तावेज दिए जाएं ताकि हम उसकी राष्ट्रीयता की पुष्टि कर सकें और यह सुनिश्चित कर सकें कि वह वास्तव में भारतीय है। अगर ऐसा होता है, तो हम आगे की कार्रवाई करेंगे और उसे भारत लौटने में मदद करेंगे। यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट 2024 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन सालों में अमेरिका से भारतीय नागरिकों को वापस भेजने की संख्या में 400 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

यह रिपोर्ट पिछले साल दिसंबर में जारी की गई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 में कुल 1,529 भारतीयों को वापस भेजा गया, जबकि 2021 में यह संख्या सिर्फ 292 थी। ब्लूमबर्ग ने पिछले महीने सूत्रों के हवाले से बताय कि दोनों देशों ने लगभग 18,000 गैरकानूनी भारतीय प्रवासियों की पहचान की है, जिन्हें वापस भेजा जाना है। हालांकि, वास्तविक संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है। क्योंकि अभी तक सही आंकड़ा पता नहीं है। यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 में अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से घुसपैठ करने वालों में भारतीय नागरिकों की संख्या लगभग तीन फीसदी थी। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X