पेरिस/हैदराबाद : पेरिस ओलंपिक 2024 खेल भावना के साथ जारी है। ज्ञात रहे फ्रांस के पेरिस को सिटी ऑफ लव कहा जाता है। दुनिया भर के कपल यहां आकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। ऐसे सुंदर लव सिटी में इस बार खेलते-खेलते एक दूसरे के बीच लव भी हो गया। इस लव के साक्षी बनें है दुनिया के लाखों दर्शक। बैडमिंटन कोर्ट में यह प्यार भरा नजारा देखने को मिला। ला चैपल एरिना में मिक्स्ड डबल्स के फाइनल मुकाबले के बाद ही लियू युचेन ने गोल्ड मेडल जीतने वाली अपनी गर्लफ्रेंड हुआंग याकिओंग को शादी के लिए प्रपोज कर दिया।
चीन की बैडमिंटन स्टार हुआंग याकिओंग ने पेरिस ओलंपिक से गोल्ड मेडल के साथ-साथ सगाई की अंगूठी भी अपने नाम की। शनिवार को 30 साल की याकिओंग ने झेंग सी वेई के साथ खेलते हुए मिक्स्ड डबल्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। यह उनका पहला ओलिंपिक गोल्ड था इस जोड़ी ने साउथ कोरिया की किम वोन हो और जेओंग ना इउन को हराया। ला चैपल एरिना पूरी तरह दर्शकों से भरा हुआ था। मिक्स्ड डबल्स की मेडल सेरेमनी खत्म होने के ठीक बाद चीन के लिए पुरुष डबल्स में खेलने वाले लियू युचेन ने याकिओंग के सामने घुटने टेक दिए। उन्होंने अपनी जेब से शादी की अंगूठी निकाली और हुआंग को शादी के लिए प्रपोज किया। इसके बाद ला चैपल एरिना में मौजूद दर्शक खुशी से झूम उठे और स्टेडियम में शोर आसमान छूने लगा।
यह भी पढ़ें-
जब लियू युचेन ने घुटना टेका और शादी के लिए प्रपोज किया तो हुआंग भावुक हो गईं। इसके बाद हुआंग ने ‘यस’ कह दिया। इस सरप्राइज के बाद, हुआंग याकिओंग ने कहा कि उन्हें पेरिस में सगाई की अंगूठी की उम्मीद नहीं थी और कहा कि वह खेलों की तैयारी पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर रही थीं। आंसु बहाते हुए हुआंग ने कहा, “मैं अपनी भावनाओं नहीं बता सकती हूं क्योंकि मैं खुश हूं, खुश हूं, मैं बहुत खुश हूं।” लियू युचेन पेरिस ओलंपिक के पहले ही राउंड से बाहर हो गए थे। उन्होंने तोक्यो ओलिंपिक में डबल्स का सिल्वर मेडल जीता था। हुआंग याकिओंग को भी तोक्यो में सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा था। पेरिस ओलिंपिक में लियू अपने प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाए लेकिन हुआंग ने सिल्वर का कलर बदल लिया है। (एजेंसियां)