हैदराबाद : ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद का होली मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया जाएगा। समाज के महासचिव सुनील सिंह ने बताया कि समाज की स्थापना के 24 वर्ष हो चुके हैं और समाज 25वें (रजत जयंती) वर्ष में पदार्पण कर रहा है। यह पूरा वर्ष हमारे लिए ख़ास है । इस रजत जयंती वर्ष का प्रथम आयोजन होली मिलन समारोह है 17 मार्च को समर ग्रीन रिसॉर्ट सामिरपेट में भरपूर मनोरंजन के साथ संपन्न होगा।
समारोह की तैयारी पर विचार विमर्श करने हेतु कार्यकारिणी सदस्यों ने समाज के अध्यक्ष मानवेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक ऑनलाइन की। इसमें सहसचिव पंकज कुमार सीए, कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह, कॉरोस्पांडेंट रंजीत कुमार शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह, मोहन सिंह, पंकज कुमार सिंह, मुकेश कुमार, मनोज शाही पूर्व उपाध्यक्ष सुधा राय, डॉ आशा मिश्रा, रागिनी सिन्हा, प्रियंका सिंह आदि उपस्थित हुए।
बैठक में कार्यक्रम में होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की गई। कोषाध्यक्ष ने सदस्यों द्वारा दिये गये प्रवेश शुल्क का ब्योरा देते हुए कहा कि इस विशेष आयोजन हेतु समाज के लोग काफ़ी उत्साहित नज़र आ रहे हैं और कई लोगों ने प्रवेश शुल्क देकर संपूर्ण परिवार के साथ अपनी बुकिंग पहले ही करवा ली है। समारोह का मुख्य आकर्षण कार्यक्रम स्थल है जहाँ क्रिकेट, बैडमिंटन, स्विमिंग, इंडोर-आउटडोर गेम्स के साथ होली से संबंधित विशेष मनोरंजक खेलों का आयोजन किया जाएगा।
इस विशेष अवसर पर समाज की ओर से सभी आगंतुकों को होली संबंधी विशेष उपहार भी दिया जाएगा। रंग उमंग और हर्ष उल्लास का त्योहार होली ब्रह्मर्षियों के लिए हमेशा ही महत्वपूर्ण त्योहार रहा है और इस त्योहार का आयोजन ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद अपने भाई बंधुओं के लिए गत 25 वर्षों से हैदराबाद में करता आ रहा है। अतः इस वर्ष भी इस आयोजन के लिए ब्रह्मर्षि अति उत्साहित और जोश से पूर्ण नज़र आये।
कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए कहा गया कि प्रातः 9:30 बजे सभी ब्रह्मर्षि रिसॉर्ट में पहुँच जाएँगे। स्वागत पेय के साथ सभी आगंतुकों का विशेष स्वागत किया जाएगा। प्रातः जलपान के बाद समाज के महिला सदस्यों द्वारा होली संबंधी विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
मध्याह्न भोजन के उपरांत सभी सदस्य रिसोर्ट घूमते हुए क्रिकेट, बैडमिंटन, स्विमिंग पूल, इंडोर आउटडोर खेल आदि सभी सुविधाओं का आनंद उठायेंगे।
शाम की चाय और स्नैक्स के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। अध्यक्ष महोदय ने समाज के सभी सदस्यों से विशेष आग्रह किया कि वे इस त्योहारिक समारोह में अपने संपूर्ण परिवार एवं बंधु बांधवों के साथ उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लें और समाज के 25वें वर्ष के इस प्रथम आयोजन को सफल बनायें।