हिंदी साहित्य सेवक परिवार मंच की पंचम राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन, इन कवियों ने किया कविता पाठ

हैदराबाद : हिंदी साहित्य सेवक परिवार मंच का पंचम राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कृष्ण मोहन सिंह (विभागाध्यक्ष श्री नरहेजी महा विद्यालय नरही रसड़ा बलिया उत्तर – प्रदेश) ने किया। यह कार्यक्रम गुग्गुल मीट द्वारा आनलाइन किया गया, जिसकी मिटिंग आइडी कवि एवं हिंदी अध्यापक उमेश चंद यादव द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत नीलेश जैन ‘शिखा’ द्वारा माँ सरस्वती वंदना से की गई। कार्यक्रम का संचालन आदरणीया अंजू पाण्डेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन आदरणीया गंगा पचौरी ने किया।

इस कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपनी मधुर स्वर में रचना प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। हिंदी साहित्य सेवक परिवार मंच द्वारा आयोजित पांचवीं राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी में हिंदुस्तान के अनेक राज्यों से साहित्य प्रेमियों ने भाग लिया और अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। किसी ने गुरु, वीर रस तो किसी ने नारी शक्ति, प्रकृति प्रेम, हिंदी से प्यार, तिरंगा तो किसी ने सुहानी सुबह एवं बालिकाओं की शक्तिप्रधान कविताएं सुनाए। सभा के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मोहन सिंह ने काव्य साहित्य के इतिहास, काव्य की उपज एवं गुरु – शिष्य परंपरा पर प्रकाश डालकर सबका ज्ञान वर्धन एवं मार्गदर्शन किए।

यह भी पढ़ें-

हिंदी साहित्य सेवक परिवार मंच द्वारा आयोजित पांचवीं राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी में काव्य पाठ करने वाले विद्वानों में- डॉ. कृष्ण मोहन सिंह, कवि उमेश चंद यादव, गंगा पचौरी, विनोद गिरि ‘अनोखा’ , श्वेता प्रसाद, मुम्बई से अंजू पाण्डेय, छत्तीसगढ़ से विजेता शर्मा, नीलेश जैन शिखा, डॉ. इंद्रजीत सिंह, श्रीनिवास, इंदू झां आदि कवियों ने सभी को काव्य रस से सराबोर कर दिया। इस कार्यक्रम में प्रीति, विशाल, ज्योति आदि साहित्य प्रेमी भी शामिल हुए। सभी ने हिंदी साहित्य सेवक परिवार के इस पहल की खूब सराहना किया और कहा कि आगे भी साहित्यिक कार्यक्रम करते रहें। कार्यक्रम के अंत में कई सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श भी किया गया जिसमें नारी सुरक्षा एवं नैतिकता मुख्य विषय रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X