हैदराबाद : हिंदी साहित्य सेवक परिवार मंच द्वारा शैक्षिक तकनीकी विषय पर वेबिनार कार्यक्रम काफ़ी उपयोगी और सफल रहा है। इस कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी साहित्य सेवक परिवार के संस्थापक हिंदी अध्यापक एवं कवि उमेश चंद यादव द्वारा माँ सरस्वती वंदना से की गई। इस कार्यक्रम की मुख्य प्रशिक्षिका गंगा पचौरी थीं। विजेता शर्मा द्वारा मुख्य प्रशिक्षिका का परिचय दिया गया। यह कार्यक्रम आनलाइन जूम ऐप के माध्यम से किया गया ।
इस कार्यक्रम मेंआलोक वर्मा, डॉ इंद्रजीत सिंह, श्रीमती श्वेता प्रसाद, श्रीमती अंजु पाण्डेय, श्रीमती छाया भदौरिया समेत लगभग 40 अध्यापकों ने भाग लेकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाया। गंगा पचौरी ने बहुत ही सरल ढंग से मोबाइल से पी.पी.टी. बनाना समझाया। सभी हिंदी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में जुड़कर यह सिद्ध किया है कि सीखना और सीखाना यह एक शिक्षक की जीवन पर्यन्त प्रक्रिया है। अपने शिक्षण में नवीनता एवं TLM को जोड़कर शिक्षण को और भी प्रभावी और रुचिकर बनाया जा सकता है।
Also Read-
सभी ने इस कार्यक्रम की खूब सराहना की और आग्रह किया कि हिंदी साहित्य सेवक परिवार हर समय सबका मार्गदर्शन करता रहे। इस कार्यक्रम से सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को बहुत लाभ हुआ। सभी ने एक नया अनुभव और नया ज्ञान प्राप्त किया जो वर्तमान समय के लिए बहुत ही उपयोगी है।