Gujrat Cable Bridge Accident: मृतकों की संख्या बढ़कर 141, चार+दो लाख रुपये मुआवजा की घोषणा

हैदराबाद: गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर रविवार शाम को हुए केबल ब्रिज हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं अबतक 175 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। गुजरात सरकार के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने सोमवार सुबह तक मृतकों की संख्या 132 बताई है। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन भी किया गया है।

पुलिस ने अब तक 130 शवों के मिलने की जानकारी दी है। पंचायत मंत्री बृजेश मेरजा ने कहा कि मोरबी में केबल ब्रिज हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राजकोट से भाजपा सांसद मोहन कुंडरिया ने कहा कि हम घटना को गंभीरता से ले रहे हैं। बचाव कार्य जारी है। अभी तक बरामद शवों में बच्चे, महिला और वृद्ध ज्यादा हैं।

गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि भारतीय नौसेना के 50 कर्मियों के साथ NDRF के तीन दस्तें, भारतीय वायुसेना के 30 जवानों के साथ बचाव और राहत अभियान के लिए सेना के दो कॉलम और फायर ब्रिगेड की सात टीमें राजकोट, जामनगर, दीव और सुरेंद्रनगर से उन्नत उपकरणों के साथ मोरबी के लिए रवाना हुई हैं। वहीं SDRF की ती और राज्य रिजर्व पुलिस के दो दस्तें भी बचाव और राहत कार्यों के लिए मोरबी पहुंच रही हैं। इलाज के लिए राजकोट सिविल अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है।

संबधित खबर:

रक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ टीम के साथ वायुसेना का विमान राहत कार्यों के लिए रवाना हो गया है। एक घंटे में दूसरा विमान भेजा जाएगा। जामनगर और आसपास के अन्य स्थानों में बचाव कार्यों के लिए हेलीकाप्टरों को तैयार रखा गया है। भुज और अन्य स्थानों गरुड़ कमांडो को मोरबी के लिए भेजा गया है।

चश्मदीद

हादसे के दौरान घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद अमित पटेल और सुकराम ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। दिवाली की छुट्टियों और वीकेंड को देखते हुए केबल ब्रिज पर काफी संख्या में लोग आए थे। यह पर्यटक के अनुकूल जगह है। हादसा संभवत: पुल पर भारी भीड़ के कारण हुआ।

हेल्पलाइ नंबर

हादसे के संबंध में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों को घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। हादसे को लेकर गुजरात सरकार ने SIT जांच के आदेश दिए हैं। वहीं मोरबी जिला प्रशासन ने हेल्पलाइ नंबर- 02822 243300 जारी किया है।

चार+दो लाख रुपये मुआवजा की घोषणा

गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार लाख और घायलों के परिवार को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। वहीं पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के गृह मंत्री मोरबी के लिए रवाना हो चुके हैं। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X