हैदराबाद: कांग्रेस पार्टी को बड़ा धक्का लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित खबरों के मुताबिक गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक चिट्ठी लिखी है।
चिट्ठी में गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि AICC चलाने वाली मंडली ने कांग्रेस को बर्बाद कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने AICC के नेतृत्व में इच्छाशक्ति और अपनी क्षमता खो दी है।
गुलाम नबी आजाद ने दुख के साथ कहा कि वे इस कदम को भारी मन से उठा रहे हैं। बता दें कि आजाद कांग्रेस के जी-23 के नेताओं में शामिल रहे है। इस ग्रुप के सदस्यों ने पार्टी नेतृत्व में बदलाव को लेकर मांग उठाई थी।
आपको बता दें कि कुछ समय से गुलाम नबी आजाद कांग्रेस पार्टी छोड़ने की खबरें आ रही थी। इस बात का पता नहीं चल पाया कि वो किसी पार्टी में शामिल होंगे। (एजेंसियां)