हैदराबाद : पूर्व सांसद विवेक वेंकटस्वामी ने शनिवार को बैक वॉटर प्रभावित किसानों के साथ राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन से राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान विवेक ने राज्यपाल को बताया कि तेलंगाना में निर्मित किया जा रहा कालेश्वरम एक विफल परियोजना है। इस परियोजना पर खर्च किये रकम की जांच की जाये।
उन्होंने राज्यपाल को बताया कि कमीशन के लिए ही तेलंगाना सरकार ने री डिजाइन करके 36 हजार करोड़ रुपये के इस परियोजना को एक लाख करोड़ से अधिक बढ़ोत्तरी की है।
उन्होंने राज्यपाल को यह भी बताया कि कालेश्वरम बैक वॉटर के कारण फसल बर्बाद हो चुके एक युवा किसान ने हाल ही में आत्महत्या कर ली है। बैक वॉटर के कारण अनेक किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है। सरकार फसल बर्बाद हो चुके किसानों को आवश्यक मदद करें।
विवेक ने राज्यपाल को यह भी बताया कि मंथनी निर्वाचन क्षेत्र में 30 हजार एकड़ में फसल बर्बाद हो चुकी है। इस प्रकार तीन साल से किसानों का लगातार नुकसान हो रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए किसानों को हर एकड़ पर 50 हजार रुपये सरकार मुआवजा दें। इस अवसर राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि वह सरकार से इस बारे में बातचीत करेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे।