हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हुआ। दुर्घटना में हैदराबाद के पांच लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसा कृष्णा जिले के जग्गय्यापेट मंडल के गौरवम गांव के पास हुआ। तेज रफ्तार कार पुलिया को टकरान के बाद नागार्जुन सागर में डूब गई। दुर्घटना में 6 माह की बच्ची समेत 5 लोगों की मौत हो गयी। इनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य अस्पताल ले जाते समय मौत दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान हैदराबाद निवासी कुटुम्बराव और उनकी पत्नी मार्तम्मा, शांति, इंदिरा और छह महीने की बच्ची प्रिंसी के रूप में की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल कुटुम्बराव का बेटा जोशी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा उस समय हुआ जब प्रिंसी को प्रासनम (एक कार्यक्रम) के लिए पश्चिम गोदावरी जिले के जंगारेड्डीगुडेम लेकर जा रहे थे। मृतकों की पहचान हैदराबाद के चंदनगर के हुड्डा कॉलोनी के निवासी के रूप में की गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस की मोबाइल टीम और नेशनल हाईवे की रेस्क्यू टीम स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद दुर्घटना का कारण कार की तेज गति को बताया है।