‘तेलंगाना समाचार’ तीसरे साल में प्रवेश, सहयोग की अपेक्षा के साथ लिया है यह संकल्प

‘तेलंगाना समाचार’ को नियमित व मजबूती के साथ चलाते रहने के लिए वित्तीय संसाधनों की थोड़ी बहुत कमी महसूस होती है, लेकिन उसे चलाते रहने का जज्बा अभी भी कायम है, क्योंकि इसे चलाते रहने के लिए पिछले दो सालों से कई हिंदी भाषा प्रेमी बिना किसी आग्रह के इसकी मदद करते रहे हैं।

तेलंगाना समाचार की मदद के लिए डॉ अहिल्या मिश्र जी, डॉ पी वेणुगोपाल रेड्डी जी, भक्तराम जी, देवा प्रसाद मयला जी और ब्रह्म कुमारी जी के हम बहुत आभारी हैं। निर्भर व निडर पत्रकारिता को बचाए रखने के लिए बुद्धिजीवियों व पाठकों का सहयोग जरूरी है, नहीं तो सरकार व बड़े-बड़े उद्योगपतियों के रहमोकरम पर चलने वाली पत्रकारिता जनता के मुद्दों व आम लोगों के सवाल से दूर होती जा रही है। इसीलिए हमने आपका सबका सहयोग लेकर इसे जारी रखने का फैसला किया है।

‘About Us’ में हमने तेलंगाना समाचार की नीति और लक्ष्य के बारे में बताया है। जल्द ही उस नीति और लक्ष्य पर लेखन करते रहने का संकल्प लिया है। इसके लिए पाठकों और लेखकों से आग्रह है कि समाज के उज्ज्वल भविष्य के बारे में सोचें और लिखें। आपकी लेखनी की धार समाज को एक नयी दिशा देने का काम करेगी। तेलंगाना समाचार आपकी बात समाज की हितकारी रचनाओं के जरिए लोगों के बीच लाने की लिए तत्पर है।

कई बुद्धिजीवी सवाल कर रहे हैं कि पृथक तेलंगाना बनकर भी के लोगों को न्याय और हक नहीं मिला है। केसीआर परिवार के सदस्य करोड़ पति बन गये हैं। सत्ता पक्ष नेता कह रहे हैं कि तेलंगाना की जनता ही उनका परिवार है। आपके परिवार के सदस्य करोड़ पति बन गये हैं, तो तेलंगाना के लोग आपके परिवार की तरह करोड़ पति क्यों नहीं बने हैं ?

इसी तरह भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आये 9 साल बीत चुके हैं। 400 रुपये गैस सिलेंडर का दाम 1200 रुपये हो गया है। कच्चे तेल के दाम दस साल पहले जो थे, आज भी वही है। फिर पेट्रोल डिजिल के दाम सौ रुपये से ज्यादा क्यों बिक रहे हैं ? बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम हर महंगाई का कारण है। यह सब जानकार भी यह दाम क्यों बढ़ रहे है..?

केंद्र और राज्य सरकार के कार्यालयों में रिक्त पदों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। बेरोजगारों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आज के युवक शराब और मोबाइल के नशे में डूब रहे हैं। इसकी चिंता करने वाला क्या इस देश में कोई नहीं है..?

तेलंगाना समाचार इस तरह के कई मुद्दों पर आवाज उठाएगा और लोगों के हित के लिए लेखन कार्य जारी रखेगा। इसके लिए लेखक और पाठकों से आग्रह कि समाज में जारी भ्रष्टाचार, अन्याय और दमन के खिलाफ अपनी लेखनी उठायें और मन की बात लोगों तक पहुंचाने के लिए तेलंगाना समाचार के मंच का इस्तेमाल करें।

एक बात और तेलंगाना समाचार को पहले हमने हिंदी में प्रकाशित करने का फैसला किया था। कुछ समय से यानी लोगों की रुचि को देखते तेलुगु, अंग्रेजी और मराठी में भी लेख और समाचार प्रकाशित कर रहे हैं। सहयोग के लिए कोटिशः धन्यवाद..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X