हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिला मुख्यालय में बड़ा हादसा हुआ। स्थानीय रंगाचारी स्ट्रीट में स्थित पेपर प्लेट बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई। इस आग में तीन लोग जिंदा जल जाने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान भास्कर, दिल्ली बाबू और बालाजी के रूप में की गई है।
जिंदा जलाने वालों में फैक्ट्री के मालिक भास्कर और उसका बेटा दिल्ली बाबू शामिल है। सूचना पाकर दमकलकर्मी मौके पहुंचे और आग बुझाई। पुलिस को आशंका है कि दो मंजिला इमारत में लगी आग की वजह शार्ट सर्किट हो सकता है।
पुलिस ने बताया कि अग्नि दुर्घटना मंगलवार आधी रात 1.30 बजे के आसपास हुई है। ये लोग कागज की प्लेट बनाने के अलावा दो मंजिला इमारत में रहते हैं। शवों को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने यह भी बताया कि दिल्ली बाबू एक सॉफ्टवेयर कर्मचारी था। वह जन्मदिन मनाने घर आया था। इस बीच यह दुखद घटना हुई। हादसा आधी रात गहरी नींद के वक्त होने और आग के तुरंत फैल जाने के कारम तीनों बाहर नहीं निकल पाये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच की जा रही है।