FIFA World Cup2022: सेमीफाइनल में अर्जेंटीना, मेसी का शानदार प्रदर्शन, क्रोएशिया से होगी भिड़ंत

हैदराबाद: दुनिया के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वॉर्टर फाइनल में नीदरलैंड्स को हराया। उसने पेनल्टी शूटआउट में 4-3 (2-2) से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब उसकी भिड़ंत ब्राजील को हराने वाली क्रोएशिया से होगी। अर्जेंटीना अब वर्ल्ड कप जीतने से केवल 2 कदम दूर है।

दर्शकों से खचाखच भरे लुसैल स्टेडियम में लियोनेल मेसी का जलवा एक बार फिर कमाल का खेल खेला। मेसी ने न केवल फुल टाइम में टीम के लिए गोल दागा, बल्कि पेनल्टी शूटआउट में भी वह गोल करने में कामयाब रहे। उनका गोल ही निर्णायक रहा। वैसे तो मैच में फुल टाइम तक स्कोर 2-2 से बराबर था और इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में नीदरलैंड्स के 3 खिलाड़ी गोल करने में कामयाब रहे, जबकि अर्जेंटीना के लिए विनिंग गोल मेसी ने जड़ा।

अर्जेंटीना ने मैच के शुरुआत से ही पकड़ बनानी शुरू कर दी थी। उसके लिए पहले हाफ में मोलिना ने 35वें मिनट में गेंद जाल में डाल दिया। इसके साथ ही टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली। इस दौरान कई और मौके बने, लेकिन अर्जेंटीना के खिलाड़ी गोल दागने में कामयाब नहीं हो सके। नीदरलैंड्स के गोलकीपर नॉपर्ट गोलपास्ट के सामने चट्टान की तरह खड़े थे। मेसी की टीम ने 5 अटेम्ट किए, जिसमें से सिर्फ एक पर ही उसे गोल जड़ने में कामयाबी मिली। डच डिफेंस भी कमजोर नहीं थी।

ऐसा लग रहा था कि मैच में अब कोई गोल नहीं होगा तो दूसरे हाफ के 73वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी मिल गई। यहां मेसी ने बड़ी चतुराई से गेंद को गोलकीपर की बाईं ओर जाल में उलझाते हुए टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। यह उनका फीफा वर्ल्ड कप में 10वां गोल है। इसके साथ ही उन्होंने अपने देश के गेब्रियल बतिस्तुता की बराबरी कर ली। अब दोनों ही संयुक्त रूप से अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप में सबसे अधिक गोल दागने वाले अर्जेंटीना के खिलाड़ी बन गए हैं।

अर्जेंटीना को 2-0 की बढ़त मिल जरूर गई थी, लेकिन डच टीम के लिए पिक्चर अभी बाकी थी। टीम के स्टार खिलाड़ी बेघोर्स्ट ने 83वें मिनट में जबरदस्त हेडर लगाया तो इंजरी टाइम (90+11) में दूसरा गोल दागते हुए टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद दोनों टीमों से कोई गोल नहीं हो सका तो फैला पेनल्टी शूट आउट में हुआ। यहां क्रोएशिया के 3 खिलाड़ी गोल दागने में सफल रहे, जबकि अर्जेंटीना के लिए मेसी सहित 4 खिलाड़ियों ने गोल दागे। आखिरी गोल मेसी के नाम रहा। जैसे ही गेंद जाल में समाई अर्जेंटीना के फैंस और खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X