Earthquake: लाशों से भर गये शमशान वाटिकाएं, चीखते-बिलखते परिजन, तस्वीरों को देख आप भी नहीं रोक पाओगे रोना

हैदराबाद : तुर्की और सीरिया में पिछले सोमवार को आए भीषण भूकंप से अब तक 33 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका है। तुर्की के कहारनमारास शहर में दफनाने का काम तेजी से जारी है। खबर आई है कि एक ही शहर के लगभग पांच हजार से अधित शवों को दफनाया गया है। शमशान भूमि के किनारे अस्थायी तंबू लगाए गए हैं। यह तंबू इसीलिए लगाये गये है कि खोदी गई कब्रों में ले जाने से पहले शवों को साफ किया जा सके। मृतकों को दफनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में

प्रार्थना करने में जुटे रहे हैं। अपनों को मृत देख लोग चीखते और रोते है। ढाढस बांधने वाले कम और रोने वाले अधिक है। तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को 7.8 की तीव्रता से आए भीषण भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई है। अब तक 33 हजार से ज्यादा लोगों मौतें हो गईं हैं। तुर्की-सीरिया भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। हताहतों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है। बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में रात-दिन मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। (ऐजियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X