हैदराबाद : महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती समारोह, हैदराबाद मुक्ति दिवस और अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम स्मारक मंच व उस्मानिया विश्वविद्यालय (संस्कृत, हिंदी, मराठी और कन्नड़ विभाग) हैदराबाद के तत्वावधान में ‘हैदराबाद मुक्ति आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानी एवंभारतीय भाषाएं’ विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी 15 फरवरी को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक उस्मानिया विश्वविद्यालय के आर्ट्स कॉलेज के कमरा नंबर 133 में जारी रहेगा।

स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम स्मारक मंच के चेयरमैन भक्तराम और मंत्री श्रृतिकांत भारती ने जारी एक बयान में बताया कि संगोष्ठी में प्रो. आर. एस. सर्राजू (आंध्र प्रदेश), प्रो चिंत गणेश (तेलंगाना), प्रो. टी. केशवनारायण वेदालंकर (तेलंगाना), प्रो. सी. मुरली कृष्णा (तेलंगाना), श्रीमती प्रतिभा गांधी (कनाडा) डॉ. चंद्रदेव कावड़े (महाराष्ट्र), श्रीमती रश्मी द्विवेदी (कनाडा), डॉ. चंद्रशेखर लोखंडे (महाराष्ट्र), प्रो. पदमप्रिया (पुडुचेरी), श्री गिरीश इनामदार (कर्नाटक) और अन्य साहित्यकार व लेखक अपने-अपने आलेख प्रस्तूत करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। आयोजकों ने हैदराबाद के साहित्यकार, कवि, लेखक और पत्रकारों से संगोष्ठी में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।