नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने भी दिल्ली की जनता के लिए घोषणा पत्र जारी किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार की तरफ से लागू मुफ्त योजनाओं को बरकार रखने का ऐलान किया। नड्डा ने बताया कि यह बीजेपी के घोषणा पत्र का पहला भाग ही है। पार्टी ने पहले भाग में ही दिल्ली में आयुष्मान योजना को भी सरकार बनते ही लागू करने की घोषणा कर दी है।
देखिए बीजेपी की पूरी लिस्ट-
फ्री बिजली, फ्री पानी की मौजूदा योजना लागू रहेगी। आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में पूरी तरह लागू होगी। दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। यानी कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा।
महिलाओं के लिए योजना
फ्री बस यात्रा योजना लागू रहेगी। महिला समृद्धि योजना के तहत प्रति माह 2,500 रुपये दिए जाएंगे। विधवा पेंशन, बेसहारा महिलाओं की पेंशन राशि 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी। गरीब परिवारों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। गरीब परिवारों को होली एवं दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें-
बुजुर्गों के लिए योजना
60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए पेंशन की राशि 2,000 रुपये से बढ़ाकर, 2,500 रुपये की जाएगी। 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांगों की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी।
आम आदमी पार्टी का पिटारा
आम आदमी पार्टी ने भी महिलाओं के लिए हर महीने 1000 रुपये और बाद में 2100 रुपये देने का वादा किया है। दिल्ली में मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना को नहीं लागू करने वाली आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का इलाज पूरी तरह मुफ्त होगा।उसकी सरकार बनने पर सरकारी स्कूलों में मुफ्त पढ़ाई, 20 हजार लीटर मुफ्त पानी, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा, बुजुर्गों के तीर्थाटन जैसी योजनाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा पुजारी-ग्रंथी योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये वेतन का वादा किया है। ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा, उनकी बेटी की शादी में 1 लाख रुपये की सहायता का भी पार्टी ने वादा किया है। इसके अलावा उन्हें यूनिफॉर्म के लिए साल में दो बार 2500-2500 रुपये दिए जाएंगे। डीटीसी बसों में स्टूडेंट्स के लिए यात्रा पूरी तरह मुफ्त होगी।
कांग्रेस का ऐलान
कांग्रेस ने भी प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है। इसके अलावा पढ़े-लिखे बेरोजगारों को एक साल की अप्रेंटिसशिप और इस दौरान उन्हें हर महीने 8500 रुपये देने का वादा किया है। केंद्र की आयुष्मान योजना या फिर आम आदमी पार्टी की तरफ से मुफ्त इलाज के वादे की काट करते हुए कांग्रेस ने 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का वादा किया है। इसके अलावा मुफ्त राशन किट, 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलिंडर और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का ऐलान किया है।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान किया। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने की कोशिश में जुटी है। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही है। (एजेंसियां)