हैदराबाद : दलित महिला मरियम्मा लॉकअप डेथ मामले में एक और पुलिस अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया गया। चिंतकानी एसआई रेड्डबोइना उमा को खम्मम पुलिस आयुक्तालय को अटैच करते हुए आदेश जारी किए गए।
दो दिन पहले खम्मम में मरियम्मा के बेटे उदय किरण से मिलने गए डीजीपी महेंद्र रेड्डी ने चिंतकानी थाने में घटित घटना की जानकारी ली। इसके बाद डीजीपी ने उमा के खिलाफ एक्शन लिया। इससे पहले अड्डगुडुर थाने के चार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका है।
खबर है कि इस घटना में कुछ और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिये जाने की संभावना है। मरियम्मा लॉकअप डेथ की घटना को लेकर तेलंगाना सरकार गंभीर है। सीएम केसीआर ने डीजीपी को मामले की तेजी से जांच कराने के निर्देश दे चुके हैं। गौरतलब है कि पुलिस की हिरासत में अंबडिपुड़ी मरियम्मा नामक दलित महिला की मौत की घटना के बाद तेलंगाना में सनसनी फैल गई थी।
संबंधित खबर :
मरियम्मा लॉकअप डेथ की घटना को लेकर तेलंगाना सरकार गंभीर है।
आपको बता दें कि खम्मम जिले के चिंताकानी के पास कोमट्लागुडे निवासी मरियम्मा के बेटे उदय और उसके दोस्त शंकर के खिलाफ एक मकान में चोरी किये जाने की शिकायत मिली थी। मिली शिकायत के आधार पर यादाद्री जिले के अड्डगुडुर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। उनके द्वारा दिये गये बयान के आधार मरियम्मो को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की।
18 जून को सुबह 7.45 बजे मरियम्मन, उसके बेटे उदय और उसके दोस्त शंकर को थाने लेकर गये। तीनों ने अपराथ स्वीकार कर लिया। उनके पास से चोरी किये गये सामान भी बरामद कर लिया गया। मगर अगले दिन मरियम्मा थाने में बेहोश हो गईं। पुलिस तुरंत उसे भुवनगिरी अस्पताल ले गये, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।