हैदराबाद : जुबली हिल्स थाने में एक अजीबोगरीब, मगर गंभीर मामला दर्ज हुआ है। एक व्यक्ति ने उसकी पत्नी के लापता होने की शिकायत किया। इसी दौरान एक महिला भी उसी थाने में आकर शिकायत की कि मेरा पति उसकी पत्नी के साथ भाग गया है।
जुबली हिल्स थाने में दर्ज घटना कुछ इस प्रकार है- पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी बी नारायणदास और मोनिका दास दंपति रोजगार की तलाश में हैदराबाद आये। दंपति को दो संतान है। यूसुफगुडा के वेंकटगिरी में रह रहने लगे। नारायणदास ब्लंबर का काम करता है।
बीते एक साल से मोनिका दास फोन पर एमडी आसिफ नामक व्यक्ति से बात कर रही थी। जब इस बात का नारायणदास को पता चला तो उसने मोनिका को इसके बाद आसिफ से फोन पर बात नहीं करने की धमकी दी। मगर उसमें कोई परिवर्तन नहीं आया। इसी बात लेकर पंचायत भी बिठाई गई। बुजुर्गों के समझाने पर दोनों के बीच उठा विवाद थम गया।
इसी क्रम में 24 जून को पति के काम पर जाने के बाद मोनिका दास अपने दो बच्चों को लेकर कोलकाता गई। नारायणदास ने कोलकाता में रह रही मोनिका की मां को फोन करने पर पता चला कि उसकी बेटी ने दो बच्चों को छोड़कर आसिफ के साथ चली गई है।
नारायणदास इसी घटना की शिकायत जुबली हिल्स थाने में किया है। इसी समय आसिफ की पत्नी ने आकर पति के लापता होने की शिकायत दर्ज की है। दर्ज शिकायत में कहा कि इसी के पत्नी के साथ मेरा पति भाग गया है। दोनों की शिकायत सुनकर पुलिस तो पहले आश्चर्य चकित हो गई। बाद में दोनों के लापता होने का मामला दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।