हैदराबाद : मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को करीमनगर जिले शालपल्ली में दलितबंधु योजना को लॉन्च किया। इस अवसर पर आयोजि आमसभा को संबोधित किया।
केसीआर ने कहा कि पिछले साल किसानों के लिए शुरू की गई रैतुबंधु योजना की सफलता को देखते हुए इस बार दलित बंधु योजना को लागू किया गया है। विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले चार सालों में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
केसीआर ने आगे कहा कि दलितबंधु को सफल बनाने के जिम्मेदारी दलित छात्रों पर है। हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र में 21 हजार एससी परिवार है। इस योजना को पूरे तेलंगाना में लागू किया जाएगा। हर दलित परिवार को 10 लाख रुपये दिये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हूजूराबाद निर्वाचन के लोगों को एक आदर्श नागिरक साबित करना है। इस रकम से स्वयं रोजगार या अपनी पसंद का कारोबार कर सकते हैं। तेलंगाना की दलितबंधु योजना की अब पूरे देश में चर्चा हो रही है। आंदोलन भी हो रहे हैं।
आपको बता दें कि अधिकारियों ने हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र में 5,000 परिवारों को पहली किश्त में दलितबंधु राशि के लिए चुना है। इसके लिए सरकार ने 500 करोड़ रुपये जारी किये हैं। इससे संबंधित राशि को एससी निगम से करीमनगर जिला कलेक्टर के खाते में ट्रांसफर किया गया है। इसके चलते केवल 15 लोगों को चेक सौंपने का निर्णय लिया है।