अमरावती : तेलुगु देशम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अचे नायडू ने कहा कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर गुरुवार के विधानसभा सत्र का बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने विशाखापट्टणम में पत्रकारों से यह बात बात की।
उन्होंने कहा कि मार्च में संचालित बजट सत्र में बजट को मंजूरी देने की परंपरा है। केंद्र सरकार ने भी ऐसा ही किया है। इस समय प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। अचे नायडू ने सवाल किया कि ऐसे समय विधानसभा सत्र कैसे संचालित करते है? सरकार एक दिन सत्र का केवल नाम मात्र के लिए कर रही है।
नायडू ने कहा कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन को कोरोना नियंत्रण करने में दिलचस्पी नहीं है। यदि जिम्मेदार मुख्यमंत्री होते तो कोरोना पर काबू पाने के लिए चर्चा करने हेतु सर्वदलीय बैठक बुलाते। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल रही है।
टीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ऑक्सीजन की कमी के कारण मारे गए लोगों की संख्या को कम करके दिखा रही है। कोरोना से लोग तड़प रहे हैं। सरकार दाह संस्कार के लिए 15,000 रुपये दे रही है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही जूम के जरिए मॉक असेंबली करेंगे और सरकार की गलतियों से जनता को अवगत कराएंगे।