Cricket News: क्रिकेट जगत हैरान, छह गेंदों पर छह विकेट (वीडियो)

हैदराबाद: क्रिकेट मैच में बल्लेबाजी कर रही टीम 6 गेंदों में अपने 6 विकेट गंवा दे तो शायद आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन नेपाल के क्लब क्रिकेट में एक ऐसा ही अजूबा देखने को मिला। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार देखा गया, जब एक गेंदबाज ने छह गेंदों पर छह विकेट लिये हैं।

नेपाल प्रो क्लब चैंपियनशिप में मलेशिया क्लब इलेवन और पुश स्पोर्ट्स दिल्ली के बीच एक टी20 मुकाबला खेला गया। इस मैच में पुश स्पोर्ट्स दिल्ली की टीम ने छह गेंदों पर छह विकेट गंवा दिये। मलेशिया क्लब इलेवन की तरफ से यह ऐतिहासिक गेंदबाजी विरनदीप सिंह ने किया।

इस मैच में पुश स्पोर्ट्स दिल्ली टीम का स्कोर एक समय पर तीन विकेट पर 131 रन था। लेकिन इस टीम की पारी का आखिरी ओवर ऐसा रहा जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। मलेशिया क्लब इलेवन के गेंदबाज विरनदीप सिंह ने इस ओवर में तहलका मचा दिया। गेंदबाज विरनदीप सिंह ने इस ओवर की पहली गेंद वाइड डाली। इसके बाद अगली गेंद पर पुश स्पोर्ट्स दिल्ली के बल्लेबाज मृगांक पाठक 39 रन बनाकर अहमद फैज के हाथों कवर पर कैच आउट हो गये। दूसरी गेंद पर इशान पांडे 19 रन बनाकर रन आउट हो गये।

इसके बाद विरनदीप सिंह ने अगली चार गेंदों पर चार विकेट लिये। विरनदीप सिंह ने एडिनो नहारे को टर्न होती गेंद पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद विशेष सरोहा भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गये। विरनदीप सिंह ने इसके बाद जतिन सिंघल को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके बाद पारी की आखिरी गेंद पर उन्होंने स्पर्श को बोल्ड किया। विरनदीप सिंह ने इस ओवर में पांच विकेट हासिल किये। जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हो गया। यानी आखिरी ओवर में कुल 6 विकेट गिरे। अंत में पुश स्पोर्ट्स का स्कोर 20 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन रहा है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X