अमरावती : आंध्र प्रदेश में एक दो महीने की शिशु कोरोना संक्रमित हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला दो महीने की शिशु को लेकर इलाज के लिए चित्तूर जिला सरकारी अस्पताल आई। डॉक्टरों ने संदेह के चलते शिशु की टेस्टिंग की।
टेस्टिंग में शिशु की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके चलते अस्पताल में हड़कंप मच गया है। इसके बाद एहतियात के तौर पर अधिकारी पूरे वार्ड में महिला और बच्चों की टेस्टिंग की। कहा जा रहा है कि इतने कम उम्र में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है।
दूसरी ओर आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में 57,345 लोगों को परीक्षण किया गया। इनमें से 1,084 कोरोना पॉजिटिव पाये गये। 24 घंटे में कोरोना संक्रमिण से 13 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,163 हो गई हैं।