हैदराबाद: जीएचएमसी एरिया में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मेयर गद्वाल विजयलक्ष्मी ने यह जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश स्थिति की समीक्षा करने के लिए मानसून आपातकालीन दल और आपदा बचाव दल तैनात किये गये हैं।
मेयर ने स्थानीय पार्षद संगीता, एसई रत्नाकर और ईई इंदिरा बाई के साथ सोमाजीगुडा संभाग में कई बाढ़ संभावित क्षेत्रों और नहर की स्थिति का शुक्रवार को निरीक्षण किया। लोगों को मकानों से बाहर नहीं निकालने का सुझाव दिया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि शहर में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने मानसून आपातकालीन दल और आपदा बचाव दल को मौके पर तैनात किया गया है।
दूसरी ओर उस्मान सागर गंडीपेट ताबाल दो गेट खोल दिये है। इसके चलते मूसी नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए नीचले इलाके के लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने का सुझाव दिया है।