हैदराबाद : मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के वरंगल के दौरे के दौरान तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। सीएम के काफिले को काकतीय विश्वविद्यालय (केयू) के जेएसी छात्रों ने रोका।
छात्रों ने वरंगल कलेक्ट्रेट का उद्घाटन करने जा रहे सीएम के काफिले को बीच में ही रोका और सरकारी नौकरियों की अधिसूचना जारी करने की मांग की। इस दौरान छात्रों ने सीएम केसीआर डाउन-डाउन और खबरदार केसीआर के नारे लगाये। इसके चलते तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
तुरंत हरकत में आई पुलिस ने जेएसी के छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना उस समय हुई जब सीएम केसीआर वरंगल कलेक्ट्रेट के उद्घाटन के लिए जा रहे थे। पुलिस के व्यापक बंदोबस्त के बाद भी छात्रों ने काफिले को रोका और मुख्यमंत्री के विरोध में नारे लगाये।
आपको बता दें कि हाल ही में तेलंगाना के छात्रों ने सरकारी नौकरी के लिए अधिसूचना जारी करने की मांग को लेकर आत्महत्या कर चुके हैं।तब से तेलंगाना के छात्र सरकार के रवैये से काफी नाराज है।
वरंगल अर्बन बना अब हनमकोंडा जिला
दूसरी ओर मुख्यमंत्री केसीआर ने वरंगल अर्बन जिले के नाम को हनमकोंडा जिला किये जाने की घोषणा की। सीएम केसीआर ने वरंगल शहरी जिले कलेक्ट्रेट भवन के उद्घाटन के दौरान यह घोषणा की। आज उद्घाटन किये गये जिलाधीश भवन को हनमाकोंडा जिला माना जाएगा।
सीएम केसीआर ने यह भी कहा कि इसके पास बनने वाले कार्यलय को वरंगल कलेक्ट्रेट माना जाएगा। सीएम केसीआर ने कहा कि दो-तीन दिन में हनमकोंडा जिला नाम बदलने के आदेश जारी किये जाएंगे।