हैदराबाद: बिहार सहयोग समिति तेलंगाना और नॉर्थ पीपल्स ऐसोसिएशन ने रविवार को नॉर्थ भारत की महापर्व छठ पर्व बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया। पहला आर्ग बंडाचेरुवु बतुकम्माघाट आंनदबाग सफिलगोरा में आयोजित किया गया। इस मौके पर हजारों के संख्या में श्रद्धालु ने अपने घर से अपने परिवार के साथ घाट पर पहुंचे और डुबते हुए सूर्य को महिलाओं एवं पुरुषों ने आर्ग आर्ग आर्ग दिए।
भक्तों के कोई तकलीफ़ ना हो इसके लिए बिहार सहयोग समिति के अध्यक्ष बिनय कुमार यादव ने अपने प्रधाकारी गन के साथ वंहा मौजूद रहे और युवा कार्यकतर्ओं ने सभी लोगों को बैठने का और पार्किंग का पुरा इंतजाम किए। तेलंगाना सरकार के आदेश के अनुसार पुरे एक सप्ताह से मल्काजगिरी के GHMC के AE दीपक और सागर ने साफ सफाई और लाइट, टेंट,और साफ पानी का इंतजाम किए।
इस मौके पर मल्काजगिरी के MLA हनुमंत राव, रेलवे के पीआरओ शकिल अहमद एवं गणमान्य व्यक्तियों ने छठ पूजा में भाग। लिए इस मौके पर उपाध्यक्ष सागर भगत, बिजेंद्र गुप्ता, जैन्त यादव, सचिव राज नारायण सिंह मनोज यादव विकास श्रीकांत गुलशन धीरज दीपू गुप्ता पंकज एवं युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।