विश्व कप 2023 के एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। यह मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर ओवर में ही 241 का लक्ष्य हासिल कर वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। सोशल मीडिया पर भारत की हार को लेकर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि क्रिकेट के इतिहास मे ज्यादातर टॉस जीतने वाली टीम ही विजयी हुई है। इस विश्व कप 2023 में भी वही हुआ। हां, आश्चर्य की बात यह ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना रहा है। भारत कप्तान ने कहा कि यदि हम भी टॉस जीतते तो गेंदबाजी चुनते।
इस मैच की खूबी यह रही है किऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच का सही अध्ययन किया और उसमें सफल हो गये। एक बात और हर खेल में किसी एक टीम की जीत-हार होती ही है। कुल मिलाकर भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। खिलाड़ियों ने कईं रिकॉर्ड बनाये। वर्ल्ड कप-2023 यही संदेश देता है कि एक अच्छे खेल और खेल भावना की जीत हुई है।
संबंधित खबर: