हैदराबाद: चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में पहली जीत हासिल हुई है। चेन्नई ने Dr DY Patil Sports Academy में खेले गए T20 मैच में बैंगलोर को 23 रनों से हराया। चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन के 15 वें मैच में पहली जीत दर्ज की है।
मैच के पहले बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉबिन उत्तप्पा और शिवम दुबे की विस्फोटक पारियों के चलते 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए। 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 193 रन ही बना पाई। इस तरह बैंगलोर को 23 रन से हार दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए हैं। ओपनर रॉबिन उत्तप्पा 88 रन बनाकर आउट हुए और शिवम दुबे ने 95 रन की नाबाद पारी खेली। बैंगलोर के लिए वानिंदु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे। वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना और मुकेश चौधरी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई और आकाश दीप। (एजेंसियां)
https://twitter.com/IPL/status/1513898119272239122?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1513898119272239122%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fipl%2Flive-updates%2Fipl-2022-live-updates-csk-vs-rcb-chennai-super-kings-vs-royal-challengers-bangalore-match-live-score%2F1150627
Maheesh Theekshana strikes and picks up his maiden wicket in #TATAIPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2022
Faf du Plessis departs for 8 runs.
Live – https://t.co/fphsgEF8UC #CSKvRCB #TATAIPL pic.twitter.com/CoS3EpIqMH
https://twitter.com/IPL/status/1513899126844702723?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1513899126844702723%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fipl%2Flive-updates%2Fipl-2022-live-updates-csk-vs-rcb-chennai-super-kings-vs-royal-challengers-bangalore-match-live-score%2F1150627