हैदराबाद: सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रिब्यूनल (CAT) तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार पर गंभीर हुई है। सवाल किया कि कैट के दिये गये आदेशों के अनुसार आईपीएस अधिकारी अभिषेक मोहंती को ड्यूटी पर क्यों नहीं लिया है? कैट हैदराबाद बेंच ने याद दिलाया कि हमारे आदेशों के साथ एपी कैडर सोमेश कुमार तेलंगाना के सीएस है। अगर आदेशों का पालन नहीं किया गया तो फिर से आंध्र प्रदेश को भेज दिया जाएगा। कैट ने यह भी चेतावनी दी कि अदालत की अवमानना के तहत जेल भेज दिया जाएगा।
अभिषेक महंती ने कैट के ध्यान में लाया कि आंध्र प्रदेश सरकार ने रिलीव किया है, मगर तेलंगाना सरकार ने ड्यूटी पर नहीं लिया है।
इसी मामले की सुनवाई के लिए सीएस सोमेश कुमार को शुक्रवार को कैट सामने पेश होना था। लेकिन कैट के सामने सोमेश कुमार हाजिर नहीं हुए। इसके चलते कैट सोमेश कुमार पर गहरा असंतोष व्यक्त किया और वर्चुअल तरीके से तुरंत उपस्थित होने के आदेश दिये जाने के एक घंटे के भीतर सुनवाई में भाग लिया।
इस दौरान आईपीएस अभिषेक महंती ने कैट को कई बातें बताईं। उन्होंने बताया कि आईएएस श्रीलक्ष्मी को कैट के आदेश पर पांच दिनों के भीतर एपी को भेज दिया है। अभिषेक मोहंती ने कैट को आगे बताया कि अधिकारियों के आवंटन में तेलंगाना सरकार का रवैया भेदभावपूर्ण है। इसके साथ ही कैट ने 11 मार्च तक अभिषेक मोहंती को पोस्टिंग देने और उसी दिन ट्रायल के लिए पेश होने का सोमेश कुमार को आदेश दिया।