हैदराबाद : तेलंगाना में राजनीतिक माहौल गरमा रहा है। टीआरएस और बीजेपी के बीच सियासी जंग जारी है। दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर बातों के बाण छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंडी संजय सीएम केसीआर पर भड़क उठे हैं। संजय शनिवार को बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना के लोग केसीआर की तानाशाही, भ्रष्टाचार और पारिवारिक शासन को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हुजूराबाद उपचुनाव के दौरान लोगों ने यही साबित किया है। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिना अपॉइंटमेंट लिए दिल्ली क्यों गये हैं? केसीआर अपने निजी काम के लिए दिल्ली गये हैं। अब बीजेपी और मोदी को दोषी ठहरा रहे हैं।
केसीआर का पतन शुरू
संजय ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर का राजनीतिक पतन शुरू हो गया है। यह बात केसीआर को ज्योतिषी ने पहले ही बता दिया है। इसीलिए केसीआर को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है। कुछ भी कहते जा रहे हैं। संजय ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को दुनिया में एक आदर्श देश के रूप में स्थापित किया है। तेलंगाना के लोगों को धोखा देने का श्रेय केसीआर को जाता है।
दूसरे चरण की प्रजा संग्राम यात्रा
संजय ने यह भी बताया कि प्रगति भवन में डाइनिंग टेबल के पास जो झगड़ा होता है हमें उसकी जानकारी मिलती है। प्रगति भवन की हालात चार कुर्सियों के खेल के रूप में बदल गई है। तेलंगाना सरकार नौकरियों की अधिसूचना जारी नहीं कर रहे हैं। उल्टे मौजूदा कर्मचारियों को सेवा से हटा दिया जा रहा है। इस तरह लोगों की आत्महत्याओं के लिए केसीआर जिम्मेदार है। भविष्यवाणी की कि तेलंगाना में बीजेपी सत्ता में आएगी। संजय ने स्पष्ट किया कि 17 से 20 दिसंबर के बीच दूसरे चरण की प्रजा संग्राम यात्रा शुरू होगी।