हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह ने गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए इस्तीफा देने की पेशकश की है। विधायक के इस बयान से तेलंगाना में हड़कंप मचा है।
विधायक ने कहा कि प्रदेश में जहां कहीं भी उपचुनाव होते हैं तो उस निर्वाचन क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री केसीआर अनेक प्रकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों की घोषणा करते हैं और करोड़ों रुपये मंजूर करते हैं। यदि ऐसा है तो मैं भी गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि केसीआर ने दुब्बाका, नागार्जुन सागर उपचुनाव के दौरान भी करोड़ों रुपये मंजूर किये हैं। अब हुजूराबाद उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों की घोषणा कर रहे हैं और करोड़ों रुपये मंजूर दे रहे हैं।
विधायक ने केसीआर को चुनौती देते हुए कहा कि वह तय करें कि मेरे इस्तीफे के बाद गोशामहल उपचुनाव में कौन जीतेगा। उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा निधि मंजूर करते देख निर्वाचन क्षेत्र के लोग इस्तीफा देने के लिए दबाव डाल रहे हैं। साथ ही राजा सिंह ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि जैसे ही गोशामहल के लिए निधि मंजूर होती है, तो वह अपना त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष को सौंप देंगे। उन्होंने गोशामहल में रह रहे एससी, एसटी, बीसी और गरीब ओसी के लोगों को भी 10-10 लाख रुपये देने की मांग की है।
राजा सिंह ने आरोप लगाया कि केसीआर की सरकार जीएचएमसी का पूरा फंड एमआईएम पर खर्च कर रही है। सोशल मीडिया के जरिए तेलंगाना के लोग अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए सभी विधायकों को इस्तीफे देने के लिए दबाव डाल रहे हैं। राजा सिंह ने कहा कि केसीआर को उपचुनाव आते ही दलितों और किसानों पर प्यार उमड़ आता है।