हैदराबाद : कोरोना के कारण कई परिवार शोक में डूब रहे हैं। कई युवक और युवतियां कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। तेलंगना में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में मरने वालों की संख्या काफी अधिक है।
इसी क्रम में हैदराबाद के गुड़ीमलकापुर के भाजपा पार्षद देवरा करुणाकर की बेटी श्रीमती भवानी की मौत हो गई। उसने पिछले महीने की 20 तारीख को एक बेटे को जन्म दिया था।
इस बीच कोरोना महामारी ने उसकी जान ले ली। हालांकि संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि भवानी अस्पताल में संक्रमित हो गई थी, जहां पर उसका प्रसव हुआ था। 5 दिनों से वेंटिलेटर पर इलाज चल रही भवानी ने रविवार को सुबह दम तोड़ दिया। इसके चलते भवानी के परिवार में मातम छा गया है।
पुलिस आयुक्तालय कार्यालय में कोविड सहायता केंद्र
दूसरी ओर नगर पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने हैदराबाद सिटी पुलिस आयुक्तालय में कोविड सहायता केंद्र का उद्घाटन किया। यह केंद्र 24/7 कार्य करेगा। चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ डॉक्टर और परिवहन सुविधाओं के बारे में कोरोना प्रभावितों को पुलिसकर्मी सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इसके अलावा कोविड किट्स भी जिये जाएंगे।