हैदराबाद : बिहार सहयोग समिति की बैठक दुर्गा माता मंदिर इंदिरा नेहरू नगर मल्काजगिरी में बिनय कुमार यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई। जारी प्रेस विज्ञप्ति में समिति के सचिव मनोज यादव ने बताया कि हर साल कि तरह इस साल भी महाशिव रात्रि के शुभ अवसर पर अखंड अष्टयाम हरि कीर्तन कराने का निर्णय लिया गया।
प्रोग्राम इंचार्ज सुनील भगत ने आगे बताया कि 24 घंटे हरे रामा हरे कृष्णा भजन किया जाएगा। इसके बाद सीता और राम का विवाह भी कराया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल और भव्य रूप से मनाने के लिए हैदराबाद के सभी भजन मंडली को निमंत्रण दिया जाएगा। समिति के उपाध्यक्ष सागर भगत ने बताया कि बिहार यूपी के सभी गणमान्य लोगो को भी बुलाया जाएगा।
इस मौके पर समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेस्वर भगत, दशरथ सिंह, जयनाथ सिंह, चंद्र देव सिंह और अन्य ने समिति की ओर से किये जा कार्य की सराहना की और युवा पीढ़ी को आगे आने की आह्वान किया इस संदर्भ में अध्यक्ष बिनय कुमार यादव, सागर भगत, मनोज यादव, उतम यादव, पंकज यादव, आंनद गुप्ता, हरे राम, सुनील भगत, हरीश यादव, बाला यादव, विवेश झा, रविन्द्र भगत, मनोज भगत, चन्दन यादव, सुनील ठाकुर, ललन मिश्रा, सुनील यादव, दिपक गुप्ता, सुरज कुमार, राम फल गोपाल भगत एवं युवा कार्यकर्ता गुलशन कुमार, शिवा यादव, केशव मिश्रा, राहुल यादव, साहेल कुमार, छोटा यादव, माधे मिश्रा और कार्यकर्ता मौजूद थे।