हैदराबाद: बेगम बाजार ऑनर किलिंग मामले में अहम तथ्य सामने आये हैं। नीरज की हत्या की रिमांड रिपोर्ट में मुख्य बातों का खुलासा हुआ है। पता चला है कि आरोपियों ने पुलिस जांच के दौरान कबूल किया कि उन्होंने इज्जत और अपमान महसूस करके ही नीरज की हत्या की है।
आरोपी ने आरोप लगाया कि नीरज ने संजना से शादी करने और बेटे को जन्म देने के बाद यादव अहीर समाज के लोगों के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी की थी। इतना ही नहीं इस दौरान संजना परिवार के सदस्यों को यादव अहीर समाज के कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं किया गया।
इसी क्रम में संजना के परिजन जहां भी गये वहां पर अपमानि होते गये। पिछले साल संजना के परिवार वालों ने एक और लड़के से सगाई की थी। मगर शादी के तीन महीने पहले संजना और नीरज भाग गये और शादी कर ली। उनकी बेटी के घर से निकल जाने के कारण संजना के फोटो पर परिवार वालों ने फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
संबंधित खबर:
बेगम बाजार ऑनर किलिंग मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, संजना के बड़े बाप की औलाद निकले हत्यारें
जब संजना को बेटा पैदा हुआ तो वह अपनी मां से मिसी औक बातचीत की। इस दौरान संजान की मां ने उसे बेगम बाज़ार नहीं आने और जान को खतरा होने की चेतावनी दी। फिर भी मां की चेतावनी के बावजूद नीरज और संजना बेगम बाजार में ही रहने लगे। इसे देख आरोपियों ने नीरज की हत्या करने की योजना बनाई।
योजना के अंतर्गत आरोपियों ने गुरुवार को जुमेराह बाजार में तलवार और लोहे के रॉड खरीदी की। शुक्रवार की रात नीरज हत्या करने के लिए लड़के के साथ रेकी की। आरोपी ने अपने दादा के साथ बाइक पर जा रहे नीरज की आंखों में मिर्च पॉवर छिड़क दी और चाकुओं से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने अपनी जांच में यह भी पाया कि हत्या से पहले आरोपियों ने खूब शराब पी थी।
ज्ञातव्य है कि नीरज पंवार नामक के युवक की शुक्रवार रात को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के विरोध में शनिवार को बेगम बाजार बंद मनाया गया। पुलिस ने हत्या के मामले में अभिनंदन, विजय, संजय, रोहित, महेश के साथ एक लड़के को गिरफ्तार किया है। वेस्ट जोन के डीसीपी जोवियल डेविस ने गिरफ्तारी के बारे में मीडिया को विस्तार से बताया कि नीरज की पत्नी संजना के बड़े बाप के बेटों ने यह हत्या की है।
