हैदराबाद: तेलंगाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय ने विधानसभा में मंत्री केटीआर की ओर से उस टिप्पणी की आलोचना की है कि छावनी को पानी और बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने वाले सैनिक और उनके परिवार रहने वाले क्षेत्र को बिजली और पानी की आपूर्ति काट देने की बात कहना गलत है।
बंडी संजय ने चेतावनी दी कि यदि हिम्मत है तो छावनी को करंट और पानी कट करके दिखाये। पानी और बिजली काट दिया गया तो राख हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि छावनी में सैनिक रहत हैं। वे लगातार शहर की रखवाली कर रहे हैं।
बीजेपी अध्यक्ष ने सवाल किया कि केटीआर में कितनी हिम्मत है सैनिकों की बिजली और पानी काट दिये जाने की बात कहते हैं। केटीआर ने विधानसभा में देशद्रोही की टिप्पणी की है। उन्होंने मांग की कि विभाजनकारी टिप्पणी करने वाले मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की जाए।