हैदराबाद : संगारेड्डी जिले में अप्रिय घटना प्रकाश में आई है। चार बदमाशों ने मिलकर एक होमगार्ड कांस्टेबल की बेरहमी से पिटाई कर दी। यह घटना पटनचेरू के नोवापान जंक्शन में घटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बाचुपल्ली थाने में कार्यरत होमगार्ड कनकय्या पटनचेरू नोवापान जंक्शन में एक मामले के सिलसिले में इंटीरियर कंपनी के मालिक देवीलाल नामक एक व्यक्ति को समन देने के लिए गया था।
यह देख इंटीरियर कंपनी के मालिक देवीलाल और कंपनी में कार्यरत वर्करों ने होमगार्ड पर हमला किया। साथ ही बंदी बना दिया। इस दौरान उसका आईडी कार्ड और सेल फोन फेंक दिया गया। बदमाशों ने कांस्टेबल पर चप्पलों और लाठियों से पिटाई कर दी। हमले में कांस्टेबल कनकय्या गंभीर रूप से घायल हो गया।
कुछ लोगों ने इस घटना का सेलफोन में वीडियो निकाली। साथ ही कांस्टेबल पर हमला नहीं करने का आग्रह किया। मगर किसी ने भी करीब जाकर रोकने का प्रयास नहीं किया। आखिर घायल कांस्टेबल को कुछ लोगों ने शेड में ले गये।
घटना की सूचना मिलते ही पटनचेरू पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पटनचेरू सीआई वेणुगोपाल रेड्डी ने कहा कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।