हैदराबाद: एशिया कप 2022 में सुपर-4 के आखिरी मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। वैसे तो इस मैच का दोनों ही टीमों के लिए खास महत्व नहीं था। लेकिन इस जीत से बर्थडे बॉय दासुन शनाका की अगुआई वाली श्रीलंकाई टीम को 11 सितंबर को होने वाले फाइनल से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त मिली है। ये दोनों टीमें ही रविवार को खिताबी मुकाबले में खेलेंगी।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में 121 रन बनार आउट हो गई। 122 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 17 ओवर में 124 रन बनाकर मैच जीत लिया।
श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही है। 6 गेंद में केवल 2 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिर गये थे। मगर इसके बाद पथुम निसांका ने धनंजय डिसिल्वा के साथ मिलकर स्कोर 29 रन तक पहुंचाया। हालांकि, इसी स्कोर पर धनंजय डिसिल्वा 9 रन के स्कोर पर हारिस रऊफ का शिकार हो गए। इसके बाद भानुका राजपक्षे और पथुम निसांका ने चौथे विकेट के लिए 39 गेंद में 51 रन की साझेदारी की। भानुका राजपक्षे 2 छक्के की मदद से 19 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गये।
इससे पहले पाकिस्तान की ओर से 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाये। जबकि 3 खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हो गये। श्रीलंका की ओर से लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। ऑफ स्पिनरों महीश थीक्षणा 21 रन पर दो विकेट, धनंजय डिसिल्वा 18 रन एक विकेट और नये पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज प्रमोद मदुसान 21 रन पर दो विकेट लिये। (एजेंसियां)