हैदराबाद : हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के प्रभारी और उत्तम कुमार रेड्डी के बेटे कौशिक रेड्डी ने विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद ईटेला राजेंदर द्वारा उनके खिलाफ लगाये गये आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ईटेला के उस आरोप को सिरे से खारिज किया कि साल 2018 के चुनाव में जीतने के लिए केसीआर ने रकम भेजी थे।
साथ ही ईटेला से सवाल किया कि इतने साल तक मंत्री रह चुके हैं। इतने दिन तक आप कहां सो रहे थे? उन्होंने इस बात से इनकार किया कि केसीआर ने उन्हें 2018 का चुनाव जीतने के लिए पैसे भेजे थे। कौशिक रेड्डी ने शनिवार को मीडिया से रू-ब-रू हुए। उन्होंने कहा कि ईटेला को तेलंगाना के शहीद परिवारों को इन सवालों का जवाब देना होगा।
आपको बता दें कि ईटेला राजेंदर ने कौशिक रेड्डी पर आरोप लगाया था कि वह टीआरएस नेताओं द्वारा दी गई स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं। इस आरोपर पर कौशिक रेड्डी भड़क उठे। उन्होंने कहा कि ईटेला इस सयम हताशा की स्थिति में हैं। कौशिक रेड्डी ने सवाल किया कि इतनों सालों तक ईटेला तेलंगाना शहीद के स्तूप के पास क्यों नहीं गये? अब तक एक भी शहीद परिवार को सांत्वना देने क्या गये हैं?
यह भी पढ़ें :
केसीआर की तानाशाही को खत्म करना ही मेरा एजेंडा : ईटेला राजेंदर
कौशिक रेड्डी ने चुनौती दी कि अगर उनके आरोपों में गलत हैं तो वह जेल जाने के लिए तैयार हैं। दो एकड़ जमीन वाले ईटेला को इस समय 700 एकड़ जमीन कहां से और कैसे आई हैं? कौशिक रेड्डी ने यह भी आरोप लगाया कि ईटेला ने तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों में 3,000 एकड़ जमीन की खरीदी हैं।
कौशिक रेड्डी कहा कि मेरी ओर से लगाये गये आरोप लगत है तो हुजूराबाद के लोग मुझे अंबेडकर चौराह के पास फांसी पर लटकाये। कौशिक रेड्डी ने कहा कि 200 एकड़ जमीन होने की बात कहने वाले ईटेला ने 2018 के चुनावी हलफनामे में उनके पास 69 एकड़ होने का उल्लेख किया है। कौशिक रेड्डी ने सवाल किया कि नानकरामगुडा और रामानायुडु स्टूडियो के बगल में उन्हें 15 एकड़ जमीन कहां से आई है?