हैदराबाद : डीआरडीओ कांचनबाग स्थित डॉ बी. आर. आंबेडकर पे बॅक टू सोसायटी के अंतर्गत भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 133 वीं एवं महात्मा ज्योतिराव फुले की 197 वीं जयंती बडे हर्षोउल्लास एवं धुमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसमें बच्चो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। डॉ. बी. आर. आंबेडकर पे बॅक टू सोसायटी पूरे वर्ष विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जिसमे मुख्यतः शिक्षा पर जोर, वैज्ञानिक दृष्टिकोन, स्वास्थ, ग्रंथालय की स्थापना और व्याख्यानों की ऋ्खंला सम्मीलित है।
कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश सभी वर्ग के लोगो को एक छत्र में लाकर बाबासाहेब आंबेडकर एवं महात्मा ज्योतिराव फुले के विचारों को लोगों में फैलाना एवं जागरूकता लाना है। इस कार्यक्रम का आयोजन आर.सी.आय. कम्युनिटी हॉल, आर. सी. आर. टाऊनशिप मे किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में प्रोफेसर शकीला खानम जो डॉक्टर बी. आर. आंबेडकर ओपन युनिव्हर्सिटी के हिंदी विभाग कि डीन रह चुकी है, को आमंत्रित किया गया।
शकीला खानम ने अपने संबोधन में बाबासाहेब के कार्य, कठिन परिश्रम और बलिदान के बारे में विस्तृत बताया। साथ ही बाबासाहेब के महिला उत्थान और अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को मतदान महत्व एवं मतदान करने की भी अपील की। बाबासाहेब आंबेडकर एवं महात्मा ज्योतिराव फुले के विविध कार्य के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम में श्रीमती माधुरी विक्रांत ताकसांडे ने सोसायटी के कार्य के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतर्गत मुफ्त में बाबासाहेब आंबेडकर एवं महात्मा ज्योतिराव फुले के विचारों की पुस्तकों को बांटा गया। सोसायटी के सभी सदस्यों अथक परिश्रम और अपना बहुमूल्य योगदान देकर एवं श्रोतागणों के सहभाग ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
धन्यवाद प्रस्ताव संतोष कुमार सतनामी ने प्रस्तुत किया और सोसायटी के भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया। कार्यक्रम का समापन सहभोजन के साथ संपन्न हुआ।