हैदराबाद : दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला द्वारा स्थापित वाईएसआर तेलंगाना पार्टी को केंद्रीय चुनाव आयोग ने मान्यता दी है। पार्टी के अध्यक्ष राजगोपाल को चुनाव आयोग से पार्टी के नाम को पंजीकृत किये जाने का पत्र मिला है।
गौरतलब है कि राजगोपाल ने 28 दिसंबर 2020 को अपनी पार्टी के पंजीकरण के लिए चुनाव आयोग में आवेदन किया था। साथ ही शर्मिला की मां विजयम्मा ने बिना आपत्ति का पत्र पेश किया था। हालांकि उसके बाद किसी कारण से पार्टी के नाम का पंजीकरण लंबित रहा है।
ताजा चुनाव आयोग ने मान्यता दी है। मान्यता मिलने के साथ ही इस महीने की 16 तारीख से ही वाईएसआर तेलंगाना पार्टी को राजनीतिक पहचान मिल गई है। इस समय राजगोपाल वाईएसआरटीपी के अध्यक्ष है।
इसके साथ ही जल्द ही वाईएसआर तेलंगाना पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर शर्मिला के नाम को अध्यक्ष के तौर पर मंजूरी देकर चुनाव आयोग के पास भेज दिया जाएगा।
