हैदराबाद : युवा कांग्रेस के आह्वान पर शनिवार को युवा नेता और बेरोजगार युवकों ने नौकरी की अधिसूचना और बेरोजगारी भत्ता की मांग के समर्थन में तेलंगाना भर में आंदोलन किया। टीआरएस के विधायकों के कार्यालय और आवासों के सामने धरना दिया। इसके चलते अनेक जगहों पर पुलिस ने आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया।
इसी क्रम में युवा कांग्रेसी नेताओं ने हैदराबाद में विधायक आवास (MLA Quarters) के सामने घेराव/धरना किया। इसके चलते वहां बड़े पैमाने पर पुलिस को तैनात किया गया। फिर भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक आवास तक पहुंचने में कामयाब रहे।
युवकों ने विधायक क्वार्टर का घेराव किया। गेट के बाहर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आंदोलनकारी एमएलए क्वार्टर्स के अंदर जाने की कोशिश की तो पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद गिरफ्तार करके सभी को थाने ले गई।
आंदोलनकारियों ने सरकार से तुरंत नौकरी की अधिसूचना जारी करने की मांग की। नौकरियों की अधिसूचना जारी नहीं किये जाने के चलते सीएम केसीआर पर भड़क उठे। सवाल किया कि केसीआर के परिवार को नौकरियां दी गईं हैं। बेरोजगार युवकों को नौकरियां कब दी जाएगी? उन्होंने कहा कि युवकों के आंदोलन और बलिदान से तेलंगाना हासिल हुआ है। नौकरियों की अधिसूचना के नहीं आते देख बेरोजगार युवक आत्महत्याएं कर रहे हैं।
युवा कांग्रेसी नेताओं ने मंत्री केटीआर के सिरिसिला कार्यालय के सामने में भी आंदोलन किया। केटीआर के कार्यालय का घेराव किया। इसके चलते बड़े पैमाने पर पुलिस को तैनात किया गया। पुलिस ने आंदोलन कर रहे युवा कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर थाने ले गई। कुल मिलाकर युवा कांग्रेस आंदोलन से पूरे तेलंगाना में तनाव का माहोल रहा है। आंदोलनकारियों को धरपकड़ने के लिए उनके पीछे भागना पड़ा।