हैदराबाद : तेलंगाना के वरंगल ग्रामीण जिले में युवक की आत्महत्या से हड़कंप मच गया है। पहले बताया गया कि तीन युवतियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली। मगर पुलिस की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं। पता चला कि युवक को प्रताड़ित करने वाली तीन लड़कियां अलग-अलग नहीं थीं, बल्कि एक ही लड़की तीन अलग-अलग नाम और नंबरों से फोन करके प्रताड़ित करती थी।
पुलिस ने बताया कि वरंगल जिले के रायपर्थी मंडल के मोरीपिराला गांव निवासी मैलपाका सोमय्या और जयम्मा दंपत्ति को एक बेटा और एक बेटी है। बेटा संदीप एमएलटी कोर्स कर चुका है और महबूबाबाद शहर में एक निजी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत है।
इसी क्रम में संदीप का परिचय अपनी बहन के साथ पढ़ रही दुग्गोंडी मंडल के लक्ष्मीपुरम निवासी श्रवंती से हुआ। दोनों रोज फोन पर बात करने लगे। एक दिन श्रवंती ने संदीप को बताया कि वह उससे से प्यार करती है। उसने भी श्रवंती की बात मान ली। हालांकि दोनों फोन पर बात करने के अलावा एक-दूसरे से कभी नहीं मिले थे।
संबंधित खबर :
एक युवक से तीन युवतियों की दोस्ती, मगर उसने किया एक से प्यार, आखिर…
इसी बीच श्रंवती के दिमाग में एक बुरा ख़याल आया। क्या संदीप मुझसे प्यार करता है या नहीं यह जानने के लिए अलग-अलग नंबरों से फोन किया और अपना नाम और परिचय काव्या और मनीषा बताया। कुछ दिन बाद उसने संदीप से कहा कि वह उससे प्यार करती है। जवाब में संदीप ने उसे बताया कि वह श्रंवती से प्यार करता है और उसी से ही शादी करेगा। इस बीच परिवार वालों ने श्रवंती की शादी दूसरे के साथ कर दी। श्रवंती की शादी हो जाने की बात जानकर संदीप काफी परेशान और दुखी हुआ।
शादी होने के बाद भी श्रवंती के दिमाग से बुरा ख़याल नहीं गया। बाकी दो लड़कियों के नाम से वह संदीप से फोन पर बात करने लगी। मनीषा के नाम से फोन करके कहती कि श्रवंती तो शादी करके चली गई है। अब मुझसे शादी कर ले। काव्या नाम से भी फोन करके शादी करने के लिए दबाव डालने लगी। मगर संदीप साफ कह दिया कि वह श्रवंती से प्यार करता था और अब उसकी शादी हो गई। इसलिए वह अब किसी से प्यार नहीं करता।
छह महीने के बाद काव्या और मनीषा के नाम से उसने फिर संदीप को फोन किया और बताया कि श्रवंती पति को छोड़कर चली गई है। साथ ही कहा कि हमारे साथ भले ही तुमने प्यार नहीं किया है। मगर श्रवंती के साथ शादी कर ले तो ठीक होगा। इस तरह बार-बार संदीप को श्रवंती के साथ शादी के लिए फोन करके दबाव डालकर प्रताड़ित करने लगी।
हालांकि संदीप ने उनसे साफ कह दिया कि मुझे धोखा देकर दूसरे के साथ शादी कर चुकी श्रवंती के साथ भला मैं कैसे शादी कर सकता हूं। काव्या और मनीषा के नाम से यानी दो नंबरों से फोन करके उसने संदीप को धमकी दी कि वह तुम्हारे लिए ही अपने पति को छोड़ कर चली गई है और तुझे ही उसके साथ शादी करनी होगी।
इसके चलते मानसिक तनाव में संदीप ने इस महीने की 12 तारीख को कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की। परिवार के लोगों ने संदीप को हनमाकोंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया। इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता सोमय्या की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।