हम सब एक हैं: यशवंत सिन्हा विपक्ष दलों से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, 27 जून को भरेंगे नामांकन

हैदराबाद: आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि एक समय यशवंत सिन्हा बीजेपी के कद्दावर नेता रहे है। मगर अपनी पार्टी से ही नाराजगी के बाद ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे। सिन्हा ने मंगलवार को टीएमसी से किनारा कर लिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पार्टी छोड़ने की बात कही है। अब सिन्हा की पार्टी छोड़ने की वजह सामने आ गई है।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कियशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाने के फैसला हमने सर्वसम्मति से यह तय किया है। यशवंत सिन्हा विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। इस दौरान एनसीपी नेता शरद पवार समेत कई नेता उपस्थित थे। शरद पवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हम 27 जून को सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं।

संबंधित खबर:

तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि अब वह वृहद विपक्षी एकता के व्यापक राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए काम करेंगे। कई दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा का नाम आगामी राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार के रूप में पेश करेंगी।

सिन्हा ने ट्वीट किया, “ममता जी ने जो सम्मान मुझे तृणमूल कांग्रेस में दिया, मैं उसके लिए उनका आभारी हूं। अब समय आ गया है जब वृहद विपक्षी एकता के व्यापक राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से अलग होना होगा। मुझे यकीन है कि वह इसकी अनुमति देंगी।” गौरतलब है कि देश में 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के वास्ते अपने संयुक्त उम्मीदवार पर फैसला करने के लिए विपक्षी दलों की मंगलवार को दिल्ली में बैठक होने वाली है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X