Good Bye: महान महिला क्रिकेटर मिताली राज ने लिया अंतरराष्ट्रीय से लिया संन्यास, ये हैं उनके रिकॉर्ड

हैदराबाद: भारत की महान महिला क्रिकेटर मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टीम इंडिया की कमान संभाल चुकीं मितली राज ने भावुक पत्र लिखा और अपने 23 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय कॅरियर को विराम दिया। साथ ही दूसरी पारी के लिए प्रशंसकों से प्यार और आशीर्वाद की कामना भी की है। गौरतलब है कि 39 वर्षीय मिताली के नाम महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। मगर रिकॉर्ड छह वर्ल्ड कप खेलने के बाद भी इस खिताब को जीतने का उनका सपना अधूरा रह गया।

ट्विटर पर पोस्ट मिताली राज ने कहा, “मुझे लगता है कि अब मेरे खेल कॅरियर से पर्दा उठाने का सही समय है। क्योंकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम बहुत ही प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के हाथों में है और भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है। आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास ले रही हूं। हर बार जब मैंने मैदान पर कदम रखा, तो मैंने भारत को जीतने में मदद करने के इरादे से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। तिरंगे का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुझे जो अवसर दिया गया है, मैं उसे हमेशा संजो कर रखूंगी।”

आपको बता दें कि तेलंगाना की मिताली राज ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वहीं अपना आखिरी अंतरारष्ट्रीय मैच 27 मार्च 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेला था। बतौर महिला क्रिकेटर मिताली के नाम कई रिकॉर्ड हैं। वह 200 वनडे खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने एकदिवसीय मैच में डेब्यू पर शतक लगाया और उनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने सात शतक और 64 अर्धशतक की मदद से 7805 रन बनाये हैं।

मिताली ने अपने कॅरियर में 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी-20 मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया। वनडे में उन्होंने 50.68 की औसत से 7805 रन बनाये हैं। टेस्ट में 43.68 की औसत से 699 रन बनाये। इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है। वहीं टी-20 में 37.52 की औसत से 2364 रन बनाये। इसमें 17 अर्धशतक हैं। नाबाद 97 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।

मिताली राज महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में कुल 10,868 रन बनाये है। वह महिला एकदिवसीय मैचों में लगातार सात अर्द्धशतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी भी हैं। मिताली के संन्यास के ऐलान पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने लिखा, “क्रिकेट के दीवाने इस देश के लिए महिला क्रिकेट को मानचित्र पर लाने के लिए हम केवल आपको धन्यवाद ही दे सकते हैं!” (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X