हैदराबाद: अवैध संबंध में बाधा मानकर एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी। रिश्ते में जीजाजी लगने वाले व्यक्ति के साथ मिलकर सुपारी देकर हत्या की। इसके बाद शव को नागार्जुन सागर के बैकवाटर में फेंक दिया गया। यह घटना रविवार देर रात नलगोंडा जिले के नेरेडुगोम्मु मंडल में प्रकाश में आई।
पुलिस व मृतक के परिजनों के अनुसार, नलगोंडा जिले के मिर्यालगुड़ा मंडल के तुंगपाडु गांव निवासी लावुड्या राग्या (30) की शादी 12 साल पहले पेद्दावुरा मंडल के उरबावितांडा निवासी रोजा से हुई थी। इस बीच, राग्या हैदराबाद के मणिकोंडा में एक कार ड्राइवर के रूप में काम करते हुए अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। इसी दौरान रोजा का इब्राहिमपट्टनम के येल्लापुरतांडा निवासी लखपति के साथ विवाहेतर संबंध स्थापित हो गया। रोजा को लखपति रिश्ते में जीजाजी लगता है।
हत्या के लिए 20 लाख की सुपारी
लखपति और रोजा को लगने लगा कि राग्या उनके विवाहेतर संबंध में बाधक है। इसलिए दोनों ने मिलकर राग्या की हत्या करने की योजना बनाई। इसी क्रम में लखपति ने नेरेडुगोम्मू मंडल के बुग्गतांडा निवासी मान सिंह और बालोजी के साथ संपर्क किया और राग्या की हत्या करने के लिए 20 लाख रुपये सुपारी देने का सौदा किया।
फ़ोन नंबर लेकर संपर्क स्थापित किया
सुपारी लेने वाले मान सिंह और बालोजी वैजाग कॉलोनी में मछली का व्यापार करते है। दोनों अक्सर व्यापार के सिलसिले में हैराबाद आते-जाते थे। इसी क्रम में दोनों ने लखपति से राग्या का फोन नंबर लिया और उससे संपर्क किया। इसके बाद योजना के अनुसार 19 अगस्त को राग्या की हत्या कर की और लोहे की छड़ों को शव को बांधकर काचराजुपल्ली के पास नागार्जन सागर के बैकवाटर में फेंक दिया।
सेल फोन के आधार पर हैदराबाद में मामला दर्ज
राग्या के दो दिन से लापता होने के कारण परिजनों ने 21 अगस्त को हैदराबाद के रायदुर्गम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि राग्या की मान सिंह और बालोजी से लगातार फोन पर बातचीत होती थी। इसी पृष्ठभूमि में पुलिस ने दोनों हिरासत में लिया और पूछताछ की तो पता चला कि दोनों राग्या की हत्या कर दी। इसके चलते हैदराबाद पुलिस ने मान सिंह और बालोजी को हिरसत में लेकर काचराजुपल्ली ले आई और नागार्जुन सागर के बैकवाटर में शव की तलाश की गई। लेकिन शाम तक शव का पता नहीं चल पाया।
इसी क्रम में राग्या के परिजन व रिश्तेदार थाने के पास जमा हो गये और आरोपियों को उनके हवाले करने की मांग करते हुए पुलिस के साथ बहस करने लगे। इसके बाद पथराव किया गया। इस पथराव में कुछ लोग घायल हो गये। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आश्वासन दिया कि सोमवार को एक बार फिर राग्या के शव की तलाश की जाएगी। नेरे़डुगोम्मु पुलिस ने कहा कि जांच में राग्या की हत्या कहां और कैसे की गई? इस हत्याकांड में कितने लोगों की भूमिका हैं? इस हत्याकांड में राग्या की पत्नी रोजा की क्या भूमिका है? ऐसे अनेक सवाल के जवाबों का खुलासा हो जाएगा।