हैदराबाद: तेलंगाना के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव (T Harish Rao) ने फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अधिकारियों को अहम निर्देश जारी किये हैं। घर-घर जाकर कोविड-19 की बूस्टर डोज देने की सलाह दी गई है। इस संबंध में कार्यप्रणाली बनाने का अधिकारियों को आदेश दिये।
मालूम हो कि तेलंगाना के सभी सरकारी अस्पतालों में पहले से ही कोरोना बूस्टर डोज (कोविड-19 बूस्टर डोज) मुफ्त मुहैया कराया जा रहा है। तेलंगाना सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए घर-घर जाकर मुफ्त बूस्टर खुराक वितरित करने की योजना तैयार की है।
हरीश राव ने जनप्रतिनिधियों से मौसमी बीमारियों के प्रति लोगों में जागरूक करने का आह्वान किया। हरीश राव ने सोमवार को मंत्रियों ने जिला कलेक्टरों, अपर कलेक्टरों और आईटीडीए पीओ के साथ मौसमी बीमारियों पर समीक्षा बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री हरीश राव ने अधिकारियों को अहम निर्देश जारी किये।
मंत्री हरीश राव ने कहा कि वे तेलंगाना सरकार की ओर से मौसमी बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। सभी को घर-घर जाना है। स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाये। लोगों को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाए। अधिकारी जब घर पहुंचे तो लोग उनका सहयोग करें।
हरीश राव ने कहा कि हर शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। छात्रावासों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराये जाये। भोजन में मिलावट न हो। इसके लिए अधिकारी आवश्यक कदम उठाये।
Addressing the press conference from BRKR Bhavan on Seasonal Diseases https://t.co/xLeltlFFRk
— Harish Rao Thanneeru (@BRSHarish) July 25, 2022