हैदराबाद : तेलंगाना (Telangana) में दो जिलों के नाम बदल गये हैं। वरंगल अर्बन जिला अब हनमकोंडा (Hanamkonda) और वरंगल (Warngal) रूरल जिला अब वरंगल जिला होगा। हाल ही में वरंगल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री केसीआर इन दो जिलों के नाम और स्वरूप बदलने का बदलने की घोषणा के साथ प्रस्ताव भी रखा था।
सीएम की घोषणा और प्रस्ताव के अनुसार तेलंगाना सरकार की ओर से सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया। सरकार ने कहा है कि हनमकोंडा जिले में हनमकोंडा और परकाला डिवीजन होंगे। इस जिले में कुल 12 मंडल रहेंगे। वरंगल पश्चिमी निर्वाचन क्षेत्र को हनमकोंडा जिला का मुख्यालय माना जाएगा।
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि वरंगल जिले में कुल 15 मंडल होंगे। वरंगल जिले में वरंगल और नरसमपेट राजस्व प्रभागों के साथ 15 मंडल रहेंगे। राजस्व विभाग ने इस संबंध में प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी है। आपत्तियों और अनुरोधों के लिए एक महीने का समय दिया है। वरंगल शहरी एवं वरंगल ग्रामीण कलेक्टर के पास एक माह के भीतर आपत्तियां एवं अनुरोध दायर कर सकते हैं। सरकार के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि वरंगल के शहरी और वरंगल ग्रामीण जिलों के लोग अक्सर भ्रमित रहते हैं। कौन-सा जिला किस एरिया में आता है इसकी जानकारी नहीं होने के कारण अनेक लोगों को इन जिलों के चक्कर काटने पड़ते थे। अशिक्षित ही नहीं, कई मामलों में पढ़े-लिखे भी मुश्किल में फंस जाते थे। नाम बदलने की मांग पिछले साढ़े चार सालों से की जा रही थी। एक आम धारणा रही है कि हनमकोंडा नाम लोकप्रिय नहीं है। पंचायत राज मंत्री एर्बेल्ली दयाकर राव ने कईं बार-बार इस मामले को सीएम के संज्ञान में ले जा चुके हैं।