हुजूराबाद उपचुनाव से कोरोना का खतरा, ऐसे बढ़ते जा रहे हैं मामले

हैदराबाद : उपचुनाव के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियां तेज होने के कारण करीमनगर जिले के हुजूराबाद में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। नियमित रूप से जारी बैठकों के संचालन में कोविड के नियमों की अनदेखी किेये जाने की वजह से कोरोना वायरस को बढ़ावा मिल रहा है।

जुलाई महीने के 12 दिनों में जिले के पीएचसी और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में किए गए एंटीजन परीक्षणों में 1,095 मामले सामने आये हैं। इनमें से 374 मामले (34 प्रतिशत) हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडलों में दर्ज किए गये। हुजूराबाद मंडल में 246 लोगों में वायरस का पता चला है। जम्मीकुंटा (59) और वीनावंका (52) में सबसे ज्यादा मामले प्रकाश में आये हैं।

3.5 लाख की आबादी वाले करीमनगर जिला केंद्र में इस महीने में सिर्फ 229 मामले दर्ज हुए है। इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव रिजवी, सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक गडल श्रीनिवासराव, चिकित्सा शिक्षा निदेशक रमेश रेड्डी और सीएम ओएसडी गंगाधर ने सोमवार को हुजूराबाद में समीक्षा बैठक की। सुझाव दिया कि मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाये। इसी क्रम में एमएलसी टी जीवन रेड्डी पॉजिटिव पाये गये।

इसी संदर्भ में खम्मम जिले के तल्लाडा गांव निवासी सौ साल की वृद्ध दारा सुब्बम्मा कोरोना की जंग में जीत हासिल कर ली है। सुब्बम्मा को 26 जून को पॉजिटिव पाई गई थीं। उसे हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। परिजनों ने सुबम्मा के आगमन के चलते घर को फूलों और गुब्बारों से सजाया और गर आने पर स्वागत किया। पुत्र विष्णु मोहन राव और बहू राज्यलक्ष्मी ने सुब्बम्मा का पुष्पाभिषेक किया। इस दौरान सुब्बम्मा को कवि सुद्दाला अशोक तेजा ने फोन पर बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X