हैदराबाद : तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और मंत्री केटी रामाराव के सवाल और प्रति सवाल के चलते तेलंगाना की राजनीति गर्म होती जा रही है। खासकर ड्रग मामले को लेकर टीआरएस और कांग्रेस पार्टी के बीच तू-तू और मैं-मैं तक पहुंच गये हैं।
आपको बता दें कि टीपीसीसी प्रमुख रेवंत रेड्डी ने मंत्री केटीआर को व्हाइट चैलेंज (White Challange) दी है। रेवंत रेड्डी ने मंत्री केटीआर को चुनौती दी है कि सोमवार को दोपहर 12 बजे तेलंगाना शहीदों के स्तूप के पास आ जाये। स्तूप के पास आने के बाद अस्पताल जाकर ड्रग्स टेस्ट करवाते हैं।
रेवंत रेड्डी के चुनौती को मंत्री केटीआर ने ट्विटर के जरिए जवाब दिया, “मैं किसी भी टेस्ट के लिए तैयार हूं। क्या राहुल गांधी भी ड्रग्स टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं? यदि उस टेस्ट में क्लीन चिट मिल जाती है तो क्या आप माफी मांगेंगे? चर्लापल्ली जेल गये व्यक्ति के साथ टेस्ट करे तो मेरा स्तर कम हो जाता है। फिर भी क्लीन चिट आती है तो क्या रेवंत माफी मांगकर और कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे? क्या वोट नोट के बदले नोट के मामले में रेवंत रेड्डी लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए तैयार हैं?”
इसी क्रम में नेटिज़ेंस केटीआर के ट्वीट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ नेटिजेंस ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना सरकार की उदासीनता के कारण तेलंगाना में ड्रग्स का उपयोग बढ़ गया है। कुछ नेटिजेंस ने कहा कि केटीआर ड्रग्स टेस्टि के लिए डर रहे हैं। साथ ही राहुल गांधी को इस मामले अनावश्यक खींचा जा रहा है। केटीआर ड्रग्स का सेवन नहीं करते हैं तो टेस्ट के लिए डरने की जरूरत नहीं है। वहीं कुछ नेटिजेंस केटीआर के समर्थन में भी कमेंट कर रहे हैं।
I am ready for any test & will travel to AIIMS Delhi if Rahul Gandhi is willing to join. It’s below my dignity to do it with Cherlapally jail alumni
— KTR (@KTRBRS) September 20, 2021
If I take the test & get a clean chit, will you apologise & quit your posts?
Are you ready for a lie detector test on #Note4Vote https://t.co/8WqLErrZ7u