हैदराबाद : तेलंगाना यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (TUWJ) की राय है कि पत्रकारिता के नाम पर नेताओं के परिवारों को सड़कों पर घसीटना सही नहीं है। TUWJ के अध्यक्ष अल्लम नारायण ने शनिवार को मीडिया से कहा कि तीनमार मल्लन्ना अपने YouTube चैनल में मंत्री केटीआर के बेटे हिमांशु को इस्तेमाल करके मतदान करना अलोकतांत्रिक है।
उन्होंने आगे कहा कि यह पत्रकारिता के मूल्यों के बिल्कुल विपरीत है। इसे प्रेस की स्वतंत्रता का दुरुपयोग माना जाएगा। पत्रकारों से भी आग्रह किया जाता है कि ऐसी भाषा से दूर रहे। सभी को पत्रकारिता के मूल्यों का पालन करना चाहिए। टीयूडब्ल्यूजे संगठन ने केटीआर के बेटे को विवाद में घसीटे जाने की निंदा की है।
शिकायत दर्ज
दूसरी ओर टीआरएस के नेता और डीसीसीबी के पूर्व निदेशक पिल्ललमर्री श्रीनिवास ने चौटुप्पल के एसीपी उदय रेड्डी से शिकायत है कि केटीआर के बेटे हिमांशु को अपमानित करते हुए क्यू न्यूज में पोस्ट करने वाले तीनमार मल्लन्ना के खिलाफ कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि क्यू न्यूज में एक मासूम के खिलाफ अशोभनीय भाषा प्रयोग किया गया है। इससे टीआरएस और प्रशंसकों को ठेस पहुंची है।