अमरावती : कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के प्रयासों के तहत देशभर में टीकाकरण की प्रक्रिया जोरों पर जारी है। केंद्र और राज्य सरकारें इसके लिए विशेष अभियान चला रही हैं और लोगों को मुफ्त में टीका दे रही हैं। मगर कुछ लोग मुक्त नहीं चाहने वाले निजी अस्पतालों में जाकर पैसे देकर टीका लगा ले रहे हैं।
कॉरपोरेट संस्थाओं के साथ अनेक निजी कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को कार्यालयों में टीका दे रही हैं। इसी क्रम में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) अपने कर्मचारियों को भी फ्री में टीकाकरण कर रहा है।
इसी पृष्ठभूमि में टीटीडी ने कर्मचारियों को कड़ी सजा दी है। टीटीडी में कार्यरत कर्मचारी, जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है और टीका नहीं लिया है तो उन्हें वेतन नहीं देने का आदेश दिया जारी किया है। टीटीडी ने यह कड़ा फैसला यह देखने के बाद लिया है कि कई कर्मचारियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं किया है।
ईओ जवाहर रेड्डी ने आदेश दिया है कि सभी कर्मचारी 7 जुलाई के भीतर टीकाकरण करने और संबंधित विभागों को संबंधित प्रमाणपत्र जमा किया जाये। रेड्डी ने 7 जुलाई तक टीकाकरण करने वाले कर्मचारियों को 8 जुलाई को वेतन का भुगतान करने का निर्देश दिया है।
क्योंकि कोरोना सेकेंड वेव कम होने के चलते भगवान बालाजी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। टीटीडी अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को तुरंत शुरू होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के चलते जल्द से जल्द टीकाकरण करने का निर्देश दिया है।